Tuesday, May 14, 2024
No menu items!

विपक्षियों के पास बौखलाहट के अलावा और कोई मुद्दा नहीं बचा: संजय भटिया

अजय पाण्डेय
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां मुख्य अतिथि राज्यसभा के सांसद व प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी संजय भाटिया रहे। सर्वप्रथम पार्टी के पुरोधा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारम्भ की गई। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम का गीत गाया गया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने स्वागत किया।
मुख्य अतिथि संजय भाटिया ने तैयारियों की समीक्षा करते हुये कार्यकर्ताओं से अबकी बार 400 पार के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव अभियान में लग जाने का आवाह्नन किया। समीक्षा करते हुए कहा कि विपक्षियों के पास बौखलाहट के अलावा और कोई मुद्दा नहीं बचा है। पार्टी के कार्यकर्ता परिवार और पार्टी से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। विपक्षी दलों के लोग भारत के टुकड़े करने की मंशा के साथ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। हम भारत को अपनी माता मानते हैं इसलिए हम सभी भाई—भाई हैं, न कि जाति में बंटे हैं। जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर हमें कार्य करना है।
इसी क्रम में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि 140 करोड़ की आबादी वाले इस देश में हम सब भाई-भाई हैं। किसी की कोई जाति नहीं, बल्कि भारतीयता ही सबकी जाति होनी चाहिए। भाजपा सरकार सबके विकास के लिए काम कर रही है।
लोकसभा प्रवासी रामचंद्र मिश्र ने कहा कि लोकसभा जौनपुर के तहत आने वाली पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर पर अब कोई कमी बाकी नहीं रहनी चाहिए। लाभार्थी, सामाजिक एवं विशेष सम्पर्क अभियान में तेजी लाते हुए उसकी रिपोर्ट जिला से लेकर प्रांत स्तर तक अवश्य भेजने का प्रयास किया जाय। आने वाले दिनों पार्टी युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में है जिसकी रूप—रेखा अभी से बना ली जाय, इसलिए जनता के बीच लगातार जाकर सम्पर्क साधकर नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी कामों की जानकारी पहुंचाएं।
जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि चुनाव संचालन समिति में जिसको जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका ईमानदारी से निर्वहन करते हुए चुनाव अभियान तक चैन से न बैठें। संचालन समिति पूरे चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और रणनीति के तहत काम करने से सफलता मिलनी तय है।
इस अवसर पर अमरनाथ यादव, सुशील मिश्रा, सुनील तिवारी, अमित श्रीवास्तव, संतोष सिंह, सुधाकर उपाध्याय, अजय दुबे, धनंजय सिंह, रामसिंह मौर्य, कपिलमुनि, ओम प्रकाश सिंह, विपिन द्विवेदी, आमोद सिंह, रोहन सिंह, सिद्धार्थ राय, विनीत शुक्ला एडवोकेट, अजय सिंह, मेनका सिंह, अखिल मिश्रा, आशीष गुप्ता, धर्मपाल कन्नौजिया, अनिल गुप्ता, रागिनी सिंह, दिव्यांशु सिंह, अजय सरोज, विष्णु सिंह, विमला श्रीवास्तव, अंबरीशधर द्वीवेदी, सरस गौड़, संजय सिंह, अभिषेक रावत, रुपेश गुप्ता, अतुल सिंह, अवनीश यादव, यशवंत साहू, शिवम् राय, हिमांशु राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular