Sunday, April 28, 2024
No menu items!

श्रीराम नवमी शोभायात्रा को लेकर आयोजन समिति ने की बैठक

जनपद के तमाम धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के लोग जुटे
जौनपुर। युवा बजरंग दल श्रीराम नवमी शोभायात्रा की बैठक नगर के ताड़तल्ला के बजरंग घाट पर स्थित मां विन्ध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में आगामी रामनवमी शोभायात्रा को और भव्य मनाने को लेकर हुई। बैठक में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे जहां शोभायात्रा को सफल बनाने के लिये सभी ने अपने विचार रखे। सम्मिलित लोगों की सहमति से एक प्रस्ताव पास हुआ कि शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड, बाजा, ध्वनि विस्तारक यंत्र, अखाड़ा सहित नगर के तमाम हिस्सों की झांकियां शामिल होंगी। साथ ही डीजे की उंचाई कम करने, भक्ति गीत का प्रयोग करने व अभद्र नारों पर रोक, समय से शोभायात्रा सम्पन्न कराने पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुधीर साहू एवं संचालन आलोक वैश्य ने किया। बैठक में संस्थापक सुभाष गर्ग, श्रवण चौरसिया, विनोद केसरवानी, संरक्षक जिलाजीत सेठ, मुन्ना लाल सेठ, महासचिव संजीव चौरसिया (वरिष्ठ पत्रकार), संयोजक रंजीत अग्रहरी, कोषाध्यक्ष अभय चौरसिया, आय-व्यय निरीक्षक अजय सेठ, राजकुमार सेठ, मनोज सेठ, सुशील सेठ, शिव प्रसाद बिंद, प्रशांत जायसवाल, निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव, विमल सिंह, शीतला प्रसाद चौरसिया, मनीष देव, शनि जायसवाल, संजय गुप्ता, आशीष बोस, संजीव यादव, संजय जड़वानी, प्रिंस सेठ, अशोक बम, मुन्ना बम, कृष्णा सेठ, अमर जौहरी, अर्पित गर्ग, राहुल सेठ, सिद्धार्थ सेठ, गणेश सेठ, शशि श्रीवास्तव, उर्वशी सिंह, सारिका सोनी, अंजना सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular