Monday, April 29, 2024
No menu items!

बच्चों पर ही होती है देश के भविष्य की जिम्मेदारी: डा. शुक्ल

तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल सखवट सुजानगंज में विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ श्रीप्रकाश शुक्ल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि देश के भविष्य की जिम्मेदारी बच्चों पर ही होती है, इसलिए छोटी उम्र में ही बच्चों को शिक्षा के साथ समाज से जुड़ी बातों का भी ज्ञान कराया जाना चाहिए। जो ज्ञान एवं शिक्षा बचपन में बच्चे सीख लेते हैं, वे सारे गुण जीवन भर याद रखते हैं। बच्चों में प्रतिभाओ की कमी नहीं होती है परंतु उन्हें लोगों के बीच में लाने की जरूरत होती है। ऐसे में सभी अभिभावकों को भी चाहिए कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा/संस्कार प्रदान करें। विद्यालय से मिलने वाले कार्य को भी सुबह शाम जरूर चेक करें तथा यह भी ध्यान दें कि कहीं बच्चा गलत संगत में तो नहीं है जिससे बच्चे शिक्षा के साथ समाज की अच्छाइयों को भी ग्रहण कर सके।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। कार्यक्रम को संतोष द्विवेदी, हरगोविंद तिवारी आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में छात्र—छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम श्रृंगार शुक्ल एवं संचालन रानी सिंह ने किया। स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम पाठक तथा कार्यक्रम में आये सभी आगंतुकों का विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular