Sunday, April 28, 2024
No menu items!

होलिका दहन की जमीन खोजती रही राजस्व टीम

संजय मिश्र
जौनपुर। सदर तहसील क्षेत्र के ढेरापुर गांव में रविवार को राजस्व विभाग की टीम होलिका दहन की जमीन खोजने में हलकान रही। करीब 3 घंटे की नाप जोख के बाद होलिका दहन की जमीन निकाली गई और उसे तत्काल खाली कराया गया। मौके पर दो पक्षों में विवाद जैसी स्थिति हुई तो 112 डायल पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। वहीं उसी स्थान पर चकमार्ग की जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने कब्जा कर रखा है। जब टीम से ग्रामीणों ने उसे खाली कराने की बात कही तो नजरअंदाज कर दिया गया।

बता दें कि नोना बस्ती में जाने वाली सड़क को ग्राम प्रधान द्वारा एक साल पहले बनवाई जा रही थी। सड़क दोनों तरफ से तो बन गई लेकिन बीच में दबंगों ने रोक दिया जबकि तत्कालीन टीम ने उस समय सड़क की पैमाइश करके सड़क के लिए स्थान भी चिह्नित कर दिया था। इसके बावजूद दबंगों द्वारा आज तक सड़क नहीं बनने दिया गया। इससे नोना बस्ती में जाने के लिए सड़क नहीं है। राजस्व टीम में नायब तहसीलदार अभिनव सिंह, राजस्व निरीक्षक संजय सिंह, लेखपाल विजय श्रीवास्तव, संजय सिंह व जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular