Monday, April 29, 2024
No menu items!

विद्यालय प्रांगण में संस्थापक प्रबन्धक की मूर्ति हुई स्थापित

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नेशनल इण्टर कॉलेज पट्टीनरेन्द्रपुर विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के वातावरण में संस्थापक प्रबंधक बाबू भगवती सिंह “राजकुमार” की प्रतिमा स्थापित की गयी। स्व. सिंह के पौत्र विनोद कुमार सिंह, राकेश सिंह व डाॅ. शरद सिंह के संयोजन में विशाल जनसमूह के साथ भिखनापुर गांव से जनयात्रा निकालकर विद्यालय प्रांगण में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सन् 1949 में स्थापित इण्टर कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक के रूप में ख्यातिलब्ध बाबू भगवती सिंह का जीवन शिक्षा एवं समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा। क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्व. सिंह के योगदान एवं उनकी स्मृति में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में वाद्य यन्त्रों के साथ लोग खुशी से झूम रहे थे।
मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक लालजी सिंह, संकठा प्रसाद सिंह, राममूर्ति सिंह, उमाशंकर सिंह, अच्छे लाल सिंह, हवलदार सिंह, जनार्दन सिंह, पारसनाथ सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य मंगला प्रसाद सिंह, महेंद्र सिंह, भोले सिंह, उमेश मिश्र, बबलू सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रिन्सिपल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular