Monday, April 29, 2024
No menu items!

न्याय नहीं मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी: अमित

  • शिक्षक हत्यारे की गिरफ्तारी के लिये संगठन ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

मछलीशहर, जौनपुर। प्रधानाध्यापक प्रा.वि. अहमदपुर विकास खण्ड मछलीशहर की विगत 24 फरवरी को उनके गांव के समीप बुलाकर कार से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके सम्बन्ध में मृतक के परिवार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने एवं धारा 302 न लगाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अमित सिंह के नेतृत्व में विकास खण्ड के सैकड़ों शिक्षक एकत्रित होकर कोतवाली में हत्यारों की गिरफ्तारी एवं धारा 302 लगाए जाने सम्बन्धित ज्ञापन जो पुलिस अधीक्षक जौनपुर को नामित था दिया। मौके पर ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर से जिलाध्यक्ष की वार्ता हुई। वार्ता के क्रम में क्षेत्राधिकारी ने दो दिन में अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान अशेष नाथ सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मछलीशहर ने ज्ञापन लेते हुए शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने को कहा।

ज्ञापन कार्यक्रम के पश्चात सभी शिक्षक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीआरसी मछलीशहर पर आकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मृत शिक्षक की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह संघर्ष न्याय मिलने तक अनवरत चलता रहेगा। इस अवसर पर राजेश सिंह टोनी जिला उपाध्यक्ष प्रा.शि. संघ, शैलेन्द्र सिंह संयुक्त मंत्री, उमेश यादव जिला उपाध्यक्ष, रोहित यादव अध्यक्ष प्रा.शि. संघ मछलीशहर, अखण्ड प्रताप सिंह, राजीव सिंह, दिलीप यादव, भैया लाल यादव, सुरेश कुमार यादव, शिव प्रसाद ललित, माहेश्वरी प्रसाद मिश्रा, कृष्णकांत, समोद गुप्ता, संजय कुमार, रामशंकर यादव, विपिन कुमार सिंह, सूर्यनाथ आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular