Sunday, April 28, 2024
No menu items!

ग्रामीणांचलों में भी आन—बान—शान से फहराया गया तिरंगा

  • बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी तो कई लोग किये गये सम्मानित

जौनपुर। गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक मनाया गया जिसको लेकर जहां जगह—जगह ध्वजारोहण हुआ, वहीं प्रभातफेरी निकालते हुये कई जगह सांस्कृतिक आयोजन भी किये गये। इसी क्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विवि में तिरंगा फहराया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 कर्मचारियों को कुलपति ने सम्मानित किया। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि हम मिलकर देश के विकास में योगदान करें और समृद्धि और समाज में सुधार की दिशा में कदम से कदम मिलाकर बढ़े। ध्वजारोहण के पहले कुलपति सुरक्षाकर्मियों ने गार्ड ऑफ आनर दिया जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों और कुलानुशासक डॉ राजकुमार के साथ को परेड का निरीक्षण किया। समारोह का संचालन राज नारायन सिंह ने किया। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में रामनाथ राम, अभय सिंह, सर्वेश यादव, हेमन्त दुबे, गीता शामिल रहे। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह, प्रो. बी.बी. तिवारी, प्रो. एचसी पुरोहित, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो वीडी शर्मा, प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, प्रो. राम नारायण, प्रो. देवराज सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ. अन्नु त्यागी, डॉ अनुराग मिश्र, रामजी सिंह, रमेश यादव, रजनीश आदि मौजूद थे।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला प्रशाासन जौनपुर द्वारा गणतन्त्र दिवस पर जिला खेल कार्यालय जौनपुर के तत्वावधान में पुरूष वर्ग की 5 किमी0 क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन प्रातः 7.30 बजे से इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर में कराया गया। प्रातः 8.30 बजे झण्डारोहण के पश्चात खिलाड़ियों को संविधान की शपथ क्रीड़ा अधिकारी ने दिलवाया। घना कोहरा होने के बावजूद भी खिलाड़ियों की अधिकाधिक संख्या में क्रास कन्ट्री रेस में प्रतिभागिता रही। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्याम बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य का स्वागत डॉ0 अतुल सिन्हा क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर ने मार्ल्यापण एवं अंगवस्त्रम प्रदान करके किया। क्रास कन्ट्री रेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने हरी झण्डा दिखाकर किया जिसके बाद प्रथम 6 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। दिवाकर यादव प्रथम, त्रिभुवन पाल द्वितीय, श्रेयांश यादव तृतीय, रोहित यादव चतुर्थ, अशोक गौड़ पंचम एवं अमन गौतम षष्टम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक कृष्ण कुमार यादव, कन्हैया सिंह यादव, अमरजीत यादव, शशि यादव एवं पूजा यादव रहे। समारोह का संचालन चंदन सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी ने किया।
सहकारी पीजी कालेज मिहरावा में राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप मे जौनपुर के पूर्व सदस्य एनवाईकेएस युवा एवं खेल मंत्रालय शतरुद्र प्रताप सिंह ने युवाओं को देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित किया। वहीं महाविद्यालय एवं इंटर कालेज के प्रबंधक एडवोकेट राजीव सिंह ने देश में वर्तमान सरकार के कार्यों को उल्लेखित किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष डाo प्रमोद सिंह एवं प्रबंध समिति के केके राय भी उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को कर्तव्यनिष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविन्द सिंह एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवशंकर यादव ने सभी प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राज बहादुर यादव ने किया। कार्यक्रम को यादगार तस्वीरों में कैद करने का कार्य जोगिन्दर सिंह ने किया।
पतरही संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित आचार्य बलदेव पीजी कालेज में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। आचार्य बलदेव पीजी कालेज के सभी स्टाफ की उपस्थिति में कालेज के प्रबंधक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुये मां सरस्वती को माल्यार्पण करके देश की आन, बान व शान तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान कर झंडे को सलामी दिया। मैनेजमेंट गुरू ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में लाखों युवाओं ने अपने प्राणों को आहूत किया है। आज की युवा पीढ़ी को आजादी के सच्चे मायने समझने होंगे और उन महान बलदानियों की शहादत को हमेशा याद रखना होगा। इस अवसर पर डॉ सन्तोष यादव, संजय यादव, इंद्रसेन यादव, संत यादव, प्रमोद चौबे, संतोष कुमार, किरन सिंह, अन्नू, कृतिका सहित विद्यालय परिवार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के रेहटी गांव में स्थित मदरसा चश्मे हयात में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मना जहां बच्चों द्वारा पेश किए गए देश प्रेम से भरपूर गीतों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया एवं उनके इन गीतों ने उपस्थित लोगों के दिलों को देश प्रेम से भर दिया। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण ने बच्चों को गणतंत्र दिवस, संविधान की स्थापना, देश में भाईचारे को बढ़ावा एवं पराधीनता से स्वाधीनता तक के सफर के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अतिथिगण, क्षेत्रवासी, छात्र-छात्रा आदि लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, दिलशाद अहमद, हयातुल्लाह, मोहम्मद जावेद,निशात अहमद, रूखशाद अहमद सति समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के सभी सरकारी संस्था एवं विद्यालयों सहित राघव महाविद्यालय के संचालक कुलदीप उमर वैश्य ने ध्वजारोहण कर गणतन्त्र दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम नगर पालिका परिषद में हुआ जहां प्रातः साढ़े 8 बजे नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने पालिका के कर्मचारियों एवं सभासदों तथा नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद उपस्थित लोगों को कर्त्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सीमा द्विवेदी, मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दुबे, विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त के प्रान्तीय मंत्री कृष्ण गोपाल जायसवाल समेत अन्य गणमान्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को निछावर करने वाले देश के वीर सपूतों के प्रति श्रद्धा—सुमन अर्पित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात चेयरमैन कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने क्षेत्र के पत्रकारों सहित वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। अन्त में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। थाना परिसर में प्रभारी संजय वर्मा ने ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाते हुये कहा कि अमर शहीद और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की वजह से ही हमारे देश के नागरिक खुली हवा में सांस ले रहे हैं। विकास खण्ड मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार, न्यू शक्ति कालेज में डायरेक्टर राजन सिंह,
सार्वजनिक पीजी कालेज में ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, प्राचार्य डॉ0 बृजेश सिंह, सार्वजनिक इन्टर कालेज में प्रबन्धक एवं ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य विनोद सिंह, धर्मा देवी महाविद्यालय में प्रबन्धक राजेश तिवारी, हैप्पी मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य राजबाला सिंह, साधू महराज विद्यालय में प्रबन्धक रवीन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, मां कमला देवी इण्टर कालेज एवं महाविद्यालय में संचालक मुकुन्द प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार सरकारी एवं अर्धसरकारी और निजी संस्थानों, सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीडा सतहरिया के संस्थापक राजीव गांधी के स्मारक के समीप आईआईए के अध्यक्ष बृजेश यादव ने ध्वजारोहण किया। अभिनव स्टील प्राइवेट लिमिटेड पर चेयरमैन फूलचन्द्र यादव एवं प्रबन्धक दिलीप खूटिया सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर उनके प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular