Sunday, April 28, 2024
No menu items!

ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पाॅस मशीनों से खाद्यान्न वितरण प्रारम्भ कार्य का हुआ लोकार्पण

जौनपुर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा लोक भवन सभागार उ0प्र0 सचिवालय लखनऊ से प्रदेश के कुल 1100 नवनिर्मित अन्न पूर्णा भवनों (माॅडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पाॅस मशीनों से खाद्यान्न वितरण प्रारम्भ किये जाने का लोकार्पण/शुभारम्भ हुआ। प्रदेश के उक्त 1100 नवनिर्मित अन्न पूर्णा भवनों (माॅडल उचित दर दुकान) में जनपद की 15 अन्नपूर्णा भवनों (माॅडल उचित दर दुकान) यथा- ग्राम पंचायत कमालपुर ब्लाक बदलापुर, ग्राम पंचायत कुहिया, डोमनपुर, बरगांव ब्लाक शाहगंज, ग्राम पंचायत मदारीपुर भेला, ब्लाक सुइथाकला, ग्राम पंचायत उमरीपुर, इब्राहिम खुर्द ब्लाक महाराजंगंज, ग्राम पंचायत पाली ब्लाक मड़ियाहूँ, ग्राम पंचायत गोपालापुर ब्लाक बक्शा, ग्राम पंचायत गोल्हनामऊ ब्लाक सुजानगंज, ग्राम पंचायत नाथूपुर ब्लाक सिरकोनी, ग्राम पंचायत अमहित ब्लाक केराकत, ग्राम पंचायत बरामनपुर, बरौटी ब्लाक डोभी एवं ग्राम पंचायत असबरनपुर ब्लाक जलालपुर को भी सम्मिलित किया गया। मुख्यमंत्री जी के उक्त लोकार्पण के उपरान्त विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र ने ग्रामवासियों को सरकार की उक्त योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दिया। साथ ही कहा की सभी कोटेदार ईमानदारी से राशन का वितरण करायें। ई-पास मशीन, ई-वेइंग मशीन से पारदर्शी तरीके से वितरण किया जाय।

उन्होंने सभी से अपील किया कि जो कोटेदार शासन के मंशानुरूप राशन का वितरण नहीं कर रहा है या अधिकारियों/कमचारियों द्वारा अतिरिक्त पैसा मांगा जा रहा है, उसकी सूचना दें, संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। गरीबों को गरीब का हक हर हाल में दिया जाय। जनपद में उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कमालपुर ब्लाक बदलापुर में मुख्यमंजी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का कार्यक्रम हुआ जहां विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular