Monday, April 29, 2024
No menu items!

डोभी स्टेशन मार्ग पर स्ट्रीट लगाने का कार्य शुरू,अब छंटेगा अंधेरा

  • स्ट्रीट लाइट के खम्भे को तिरंगे का रूप देना क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
  • समाजसेवी की मुहिम लायी रंग

अमित कुमार गुप्ता
चंदवक, जौनपुर। वाराणसी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डोभी रेलवे स्टेशन मार्ग पर अंधेरा होते ही मार्ग पूरी तरह अंधेरे में तब्दील हो जाता था शासन के उदासीन रवैये से आहत हुए क्षेत्रवासियों ने समाजसेवी व किसान नेता अजीत सिंह के मुहिम का हिस्सा बन जन सहयोग कर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य किया जा रहा है कारीगरों द्वारा स्ट्रीट लाइट के खंभे पर तिरंगे का रंग देकर कार्य का अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट को लगते देख राहगीरों समेत क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्ट्रीट लाइट के खंभे को तिरंगे का रूप देना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है हर कोई समाजसेवी व किसान नेता अजीत सिंह की सराहना कर रहा है। बता दें कि डोभी रेलवे स्टेशन का निर्माण अंग्रेजी शासन काल में हुआ था देश आजाद हो गया मगर डोभी स्टेशन को जाने वाले रोड पर यात्री आज भी अंधेरे से होकर स्टेशन पर पहुंचे थे। स्टेशन पर अंधेरे से होकर गुजर रहे यात्रियों के साथ कोई अनहोनी न हो जिसे देखते हुए अजीत सिंह ने पिछले एक माह पहले अपने सोसल मीडिया अकाउंट पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए क्षेत्रवासियों से सहयोग मांगा जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना सुरू किया जिसके फलस्वरूप गुरुवार को स्टेशन रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों के सहयोग का फल है कि स्टेशन रोड दूधिया रोशनी से जगमग होने जा रहा है स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए रेलवे विभाग के डीआरएम वाराणसी, क्षेत्रीय सांसद, विधायक व ब्लॉक के अधिकारियों को लिखित शिकायत की गई थी मगर उपेक्षित पड़े स्टेशन रोड की सुधि किसी ने नही ली जिसके बाद हम सभी क्षेत्रवासियों ने स्ट्रीट लाइट लगाने का बीड़ा उठाया और आज इस मुहिम को कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो क्षेत्र की जनता द्वारा स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण संभवत रविवार को किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular