Monday, April 29, 2024
No menu items!

गांव-गांव में वितरित किया जा रहा अयोध्या का पूजित अक्षत

  • जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा नरहरपुर ग्रामसभा

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा नरहरपुर उस समय जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा जिस समय अयोध्या का पूजित अक्षत संघ परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा घर—घर वितरित किया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 तक पूरे ग्रामसभा में अयोध्या से आया पूजित अक्षत वितरित हुआ। वितरण कार्यक्रम में मुख्य वितरक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रभात जी उपस्थित रहे जिन्होंने घर—घर जाकर ग्रामवासियों को अक्षत, पत्रक तथा राम जन्मभूमि मंदिर का चित्र देकर अनुरोध किया कि 22 तारीख को सभी अपने घर में दीपावली मनाएं तथा उस दिन आस—पास का कोई भी मंदिर सुप्तावस्था में न रहे, इस निमित्त 22 तारीख को प्रत्येक मंदिर में हरिनाम संकीर्तन करें।

इस दौरान नरहरपुर ग्रामसभा जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में जिला अभियान प्रमुख सौरभ मिश्रा, अग्निमित्र त्रिपाठी, सह जिला कार्यवाह वीरेंद्र बहादुर सिंह, धीरज हि.जा.मं., खंड कार्यवाह राम प्रकाश चतुर्वेदी, खंड शा.शि. प्रमुख तरुण चौबे, विहिप प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, ग्राम अभियान प्रमुख डॉ विजय चौबे, संदीप मिश्रा हि.जा.मं., कृष्ण नारायण चौबे, चंद्रेश विश्वकर्मा, विनोद चौबे, सांवले गिरी, एडवोकेट शैलेंद्र, अवनीश प्रजापति, रौनक, यश के साथ सुजानगंज शाखा के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इसके पहले 4 जनवरी को हरिपुर तथा बसरही बाजार में अक्षत वितरित किया गया जहां मुख्य वितरक के रूप में दिनेश मिश्र ने घर-घर जाकर अक्षत वितरण किया। इसी प्रकार से मधुपुर, सुजानगंज, पराहित सहित क्षेत्र के सभी गांवों में कार्यक्रम चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular