Sunday, June 9, 2024
No menu items!

पार्टी प्रत्याशी का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं एवं मुंगरा विधायक में हुई धक्का-मुक्की

  • घटना से नाराज विधायक ने अपने ही पार्टीजनों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये थाने पर दिया तहरीर

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। 73 जौनपुर सदर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के प्रथम मुंगराबादशाहपुर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा और हालात इतने बेकाबू हो गए कि कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय विधायक के बीच हाथापाई तक हो गयी। बताते हैं कि समाजवादी पार्टी द्वारा 73 लोकसभा क्षेत्र के लिए घोषित प्रत्याशी का सोमवार को मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम था। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जब प्रत्याशी कुशवाहा जी मुंगराबादशाहपुर से सुजानगंज बाईपास रोड पर आगे बढ़े तो रोड पर पहले से मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोककर नारेबाजी करने लगे। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के ही प्रत्याशी का इस प्रकार सार्वजनिक रूप से जबरदस्त विरोध होता देख काफिले में शामिल मुंगराबादशाहपुर के पार्टी विधायक पंकज पटेल अपने गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं को कुछ समझाना चाहे लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं के सामने उनकी एक भी नहीं चली तो वह अपना आपा खो बैठे और प्रत्याशी का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं से उलझ गए और कार्यकर्ताओं एवं विधायक दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इसी बीच भीड़ में ही किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर विधायक पंकज पटेल ने कहा कि यह किसी के द्वारा प्रायोजित कर विरोध कराया जा रहा था। आक्रोशित कार्यकर्ता जो वाहन के आगे आ गए थे, उन्हें वहाँ से हटाया गया औऱ कोई बात नहीं है। बहरहाल घटना का वायरल वीडियो पार्टी प्रत्याशी के विरोध की एक अलग ही कहानी बयां कर रहा है। इस सम्बन्ध में पार्टी के विधायक पंकज पटेल ने घटना में शामिल कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की माँग को लेकर थाने पर लिखित तहरीर दिया है। वहीं थानाध्यक्ष सन्तोष पाठक ने बताया कि विधायक द्वारा कुछ लोगों के विरुद्ध पार्टी प्रत्याशी के काफिले को रोक कर विवाद करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी है। घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अधिकारियों से जो भी निर्देश प्राप्त होगा, आगे की कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular