Monday, April 29, 2024
No menu items!

शिक्षा की रोशनी फैलाने में अग्रणी है यह परिवार: विधायक

  • जेडी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक को किया गया याद

राकेश वर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जेडी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक डॉ अवधराज मौर्य की पुण्यतिथि पर बुधवार को उनके पैतृक आवास खेतासराय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बदलापुर विधायक रमेश चंद मिश्र की अध्यक्षता में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जहां श्री मिश्र ने शिक्षा और समाज के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए त्याग व सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुये कहा कि स्थानीय कस्बे में डॉ अवधराज मौर्य द्वारा जेड कान्वेंट स्कूल की स्थापना करके गरीब, असहाय बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा की रोशनी जिस प्रकार से फैलाई जा रही है, वह बहुत ही सराहनीय है।

समाज हित में भी यह परिवार हमेशा अग्रणी रहा है। शासन स्तर से इस विद्यालय को आगे बढ़ाने में जो भी ज़रूरतें होगी। उसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। कहीं भी किसी प्रकार की कोई कठिनाई आड़े नहीं आएगी। विद्यालय के प्रबंधक व पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य, शिक्षक नेता डॉ चंद्रजीत मौर्य व प्रिंसिपल गीता मौर्य, डॉ शिवानी मौर्य ने सम्मान स्वरूप शाल भेंट करके विधायक को सम्मानित किया।

इसके पहले भाजपा नेता आशू सिंह, कृष्णदत्त मौर्य पप्पू, डा शिवदत्त मौर्य, करंजाकला ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष बृजेश मौर्य, राकेश राजभर, बलराम राजभर, इम्तियाज अहमद, पत्रकार यूसुफ खान, मोहम्मद अरशद, शिक्षक अमित मौर्य, सार्थक मौर्य, कार्तिकेय सहित तमाम लोगों ने माल्यार्पण करके मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अन्त में शिक्षक नेता डॉ चन्द्रजीत मौर्य ने उपस्थित समस्त जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular