Monday, April 29, 2024
No menu items!

जौनपुर में सामूहिक विवाह से शुरू हुआ तीन दिवसीय महोत्सव

अजय पाण्डेय
जौनपुर। तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का भव्य आयोजन रविवार को शाही किला के प्रांगण में शुरू हो गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ जहां लगभग 600 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुये सभी जोड़ों के सफल वैवाहिक जीवन की मंगलकामना किया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री ने गरीबों की पीड़ा समझी और पूरे संकल्प भाव से गरीबों और असहाय व्यक्तियों के बेटे-बेटियों के हाथ पीले करने का बीड़ा उठाया। ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह अच्छे ढ़ंग से नहीं कर पाते हैं, उन परिवारों हेतु सरकार द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता के साथ गृहस्थ जीवन के यापन हेतु उपहार भी प्रदान किये जाते हैं।
महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपने विभागों से संचालित योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी गई और जनहितकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया जिसका राज्यमंत्री द्वारा अवलोकन भी किया गया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक की संख्या में आकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले तथा इनसे लाभान्वित हो। सायंकाल में स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति भी दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चंद्र यादव और सलमान शेख ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी वीके यादव, डीसीएनआर एलएम ओपी यादव, डीपीआरओ नत्थू लाल सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular