Sunday, April 28, 2024
No menu items!

प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी ने किया निरीक्षण

जौनपुर। प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय ने डीह बाबा स्थल कल्याणपुर खास का निरीक्षण किया। उक्त कार्य के लिए शासन द्वारा लगभग 96.18 लाख की लागत से डीह बाबा स्थल के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 द्वारा कार्य किये जाने हेतु नामित किया गया है। कार्यदायी संस्था के द्वारा संस्कृति मंडप, टायलेट ब्लाक, बाउन्ड्री वाल, सैन्ड स्टोन, फलोरिंग एराउंड टैम्पल, इन्टरलाकिंग टाईल्स, चबूतरा, यज्ञ कुण्ड, आरसीसी बेन्चेज, हाई मास्ट लाइट्स, सोलर स्ट्रीट लाईट्स, बोरिंग, साइन बोर्ड, लैन्डस्कैपिंग का कार्य कराया जाना है।

प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि लगभग 8 मजदूरों द्वारा संस्कृति मण्डप बनाने का कार्य किया जा रहा है, बाउन्ड्रीवाल का कार्य पूर्ण हो चुका है, बोरिंग का कार्य भी पूर्ण पाया गया। उन्होंने कार्यदायी सस्था के जे0ई0 शिवम राय को निर्देश दिया कि संस्कृति मंडप का कार्य तथा फिनिशिंग के कार्य को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये और जो भी कार्य किये रहे हैं, उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। इसके पहले पर्यटन सूचना अधिकारी ने मड़ियाहूं के चंद्रिका धाम के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उक्त कार्य हेतु पर्यटन विभाग की तरफ से लगभग 56 लाख रुपये दिए गए हैं।

इस परियोजना का काम पूरा करने के लिए यूपी सीएलडीएफ को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। उक्त कार्य दिसंबर तक पूर्ण हो जाना था जिस पर पर्यटन सूचना अधिकारी ने कार्यदायी सस्था के जे0ई0 शिवम राय को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया। चंद्रिका धाम में मंदिर तालाब की जलकुंभी की सफाई कार्य, बाउंड्रीवाल का कार्य, लाइट और बेंच आदि का कार्य कराया जाना है जिसे पर्यटन सूचना अधिकारी ने इस माह के अंत तक सभी बचे कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर ठेकेदार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular