Monday, April 29, 2024
No menu items!

बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

विपिन तिवारी
जौनपुर। रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्मरक्षा विषयक छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का 5वां सत्र जिला ग्राम्य विकास संस्थान सिद्दीकपुर में हुआ। प्रशिक्षण सत्र का समापन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव एवं संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 मनीष रघुवंशी ने संयुक्त रूप से किया जहां जनपद के कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं विभिन्न विकास खण्डों बरसठी, रामपुर, रामनगर, मडियाहूँ के विभिन्न विद्यालयों के 58 अंश कालिक अध्यापक/अनुदेशक (शारीरिक शिक्षा) प्रशिक्षित हुए।

प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार आप सभी लोग प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषयगत एवं प्रायोगिक शिक्षा को पूर्ण मनोयोग से ग्रहण किया है। शासन के निर्देशानुसार अपने अपने विद्यालय के बालक/बालिकाओं को नियमित प्रशिक्षित एवं समाज को भी जागरूक करेगें, क्योंकि आप शिक्षकगण ही शिक्षा के आधार स्तम्भ है। प्रशिक्षक अरविन्द सिंह व सहायक प्रशिक्षक अरविन्द मौर्य ने प्रतिभागियों को शासन से प्राप्त निर्देश व विषय सूची के अन्तर्गत आत्मरक्षा, उसके गुण व महत्व, योगा/व्यायाम, स्टान्स, किक, स्ट्राइक व पंच, नाजुक अंग, बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा आदि की जानकारी दी तथा आज के दौर में हो रही घटनाओं के बारे में वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से चर्चा-परिचर्चा की गयी।

संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा० मनीष रघुवंशी ने सभी प्रतिभागियों को कहा कि आप सभी ने बड़े ही अनुशासन के साथ लगन एवं संयम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसी प्रकार अपने संस्थान पर जाकर बालक/बालिकाओं को भी दक्ष करेंगे तथा आत्मरक्षक एवं जागरूक बनाने में अपना योगदान देंगे। अन्त में वरिष्ठ प्रशिक्षक संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बैग, पेन ड्राईव, ग्रुप फोटो वितरित कर भविष्य की शुभकामनायें दीं तथा नितीश मौर्य प्रदर्शक एवं यशवंत झा प्रचार सहायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular