Sunday, April 28, 2024
No menu items!

एग्जाम स्ट्रेस विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

शाहगंज, जौनपुर। स्कूली बच्चों के लिये “एग्जाम स्ट्रेस” विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को अयोध्या मार्ग स्थित रज्जू भईया सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यशाला में जेसीआई के मंडल प्रशिक्षक रूपेश जायसवाल ने बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव कम करने के टिप्स दिए और बताया कि कैसे स्मार्ट तरीके से तैयारी करके परीक्षा को आसान बनाया जा सकता है। संस्थाध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि ने बताया कि मौजूदा दौर में परीक्षा को लेकर बच्चों के बीच तनाव और दबाव बना रहता है। इसकी वजह से कई बच्चे गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। कुछ ऐसी घटनाएं भी होती हैं जिनमें बच्चे आत्महत्या तक कर बैठते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए जेसीआई इंडिया द्वारा हर शाखा पर बच्चों के लिए परीक्षा का तनाव कम करने की तकनीक बताने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर में भी अयोध्या मार्ग स्थित रज्जू भईया सरस्वती शिशु मंदिर में भी कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चों के लिये कार्यशाला आयोजित की गई। जेसीआई के मंडल प्रशिक्षक रूपेश जायसवाल ने बच्चों को सिखाया कि कैसे समय प्रबंधन के जरिए परीक्षा की बगैर दबाव के तैयारी की जा सकती है। उन्होंने परीक्षा के दौरान लगातार कई घंटों तक पढ़ने को गलत बताया और बीच बीच में आराम लेने की सलाह भी दी। प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह ने बच्चों को प्रशिक्षक द्वारा मिली सीख पर अमल करने को कहा। कार्यक्रम संयोजक आशीष सोनी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मनोज पांडेय, वीरेंद्र जायसवाल, डॉ. बालाजी राव, रागिनी जायसवाल, बबीता अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular