Monday, April 29, 2024
No menu items!

सेनापुर गांव में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  • प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने दिखायी अपनी प्रतिभा

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव में बने अटल मनरेगा पार्क में गुरुवार की सुबह युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत दो दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता खेली जा रही है।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा के दम को दिखाया। खेल में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों में बालक सीनियर वर्ग के सौ मीटर दौड़ में रोहित यादव, सब जूनियर आठ सौ मीटर दौड़ में प्रिंस पाल, बालक सीनियर वर्ग के पंद्रह सौ मीटर दौड़ में विपिन यादव, बालिका जूनियर वर्ग में आयुषी यादव, बालक जूनियर में केराकत, बालक जूनियर कबड्डी में एसपी इंटरनेशन स्कूल, बालक सीनियर में डेहरी टीम व बालिका जूनियर कबड्डी में सेनापुर इंटर कालेज ने मारी बाजी वही निर्णायक दिनेश यादव पहलवान व पंचम यादव रहे। कार्यक्रम में आए आगंतुकों का क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक ने सम्मानित कर आभार प्रकट किया। विजेताओं को खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी व पवन कुमार ने मेंडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरविंद चौहान, ग्राम प्रधान पूरनपुर रामसमुझ यादव, फौजी सुबास यादव, सोनू यादव के साथ साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular