Monday, April 29, 2024
No menu items!

करंजाकला ब्लाक सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बृजेश यादव/अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खण्ड करंजाकला में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ 14 फरवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार, खंड विकास अधिकारी आर.डी. यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रभार नागेन्द्र यादव, सहायक विकास अधिकारी कृषि मुकेश तथा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता उत्तम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया।
इसके बाद प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि आपको दो दिन जो जानकारी दी जाएगी, उससे क्षेत्र पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा, जब क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने कार्यों के दायित्व को समझते हुए अपनी भूमिका को समझ पाएंगे तो विकास को गति प्रदान करने में मदद कर पाएंगे। आमजन के विकास में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य दोनों की अहम भूमिका होती है।

प्रशिक्षण में क्षेत्र पंचायत का गठन एवं क्षेत्र पंचायत की समितियां, केंद्रीय वित्त आयोग राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायत कल्याण कोष योजना, मातृभूमि योजना स्वयं की ग्राम, पंचायत क्षेत्र पंचायत क्षेत्र पंचायत, विकास योजना सतत विकास लक्ष्य, उनका स्थानिक क्षेत्र पंचायत में ई गवर्नमेंट की स्थापना ,पंचायत पुरस्कार सहित आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। चाहे ग्राम पंचायत समिति हो या क्षेत्र पंचायत समिति, दोनों में कुल 6 समितियों का गठन किया जाता है जिसमें तीन समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान या क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (प्रमुख) होता है और तीन समिति के अध्यक्ष ग्राम पंचायत सदस्य या क्षेत्र पंचायत सदस्य होते हैं जिनमें कुल 6 समिति नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति, जल प्रबंधन समिति होती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य की भूमिका क्षेत्र पंचायत की बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना क्षेत्र पंचायत की समितियों को सुदृढ़ बनाने में सहयोग प्रदान करना है। साथ ही जानकारी देते हुए राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर कन्हैया राम तथा राधेश्याम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें स्वयं की आय के स्रोत क्या है, चाहे वह ग्राम पंचायत या क्षेत्र पंचायत हो दोनों की विस्तृत जानकारी ग्राम सभा में हर कार्य के लिए वित्तीय धनराशि जीपीडीपी, बीपीडीपी आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई।

साथ ही एडीओ पंचायत ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य है उन्हें जागरूक करना उनके अधिकारों की जानकारी देना, ताकि और बेहतर ढंग से सरकार के मंशानुरूप ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के अधिकार क्षेत्र में कार्य किया जा सके। साथ ही सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किट बैग वितरित किया गया जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु संदर्भ दिग्दर्शिका, लिखने के लिए पेन और एक डायरी, किट बैग, आई कार्ड आदि उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण में मंडलीय उपनिदेशक पंचायत कार्यालय वाराणसी से सुनील सिंह वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों को बताया। यह प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मंडल वाराणसी व लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular