Monday, April 29, 2024
No menu items!

फोन पर धमकी देकर पैसे मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने व्यापारी को फोन करके 20 लाख रुपए की रंगदारी मागने के दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि कायस्थाना मोहल्ला निवासी सर्राफा व्यापारी फूलचंद्र स्वर्णकार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को जरिये दूरभाष बदमाश 20 लाख रूपए की मांग किये तथा पैसा न देने पर अंजाम भुगतने तथा बच्चो को किडनैप करने की धमकी दी।व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह का कहना है कि घटना के सम्बन्ध में थाना मछलीशहर में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसमें सीडीआर व कैफ आईडी व अन्य सुसंगत साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त दीपेश यादव उर्फ गोलू तथा वीरेन्द्र यादव उर्फ चंचल उपरोक्त का नाम मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आया।

व्यापारी से 20 लाख रुपए की मांग करने वाले उक्त दोनों अभियुक्तों को छैलामिया का पूरा से रसूलपुर जाने वाली रोड से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को उपनिरीक्षक इष्टदेव पाण्डेय, सिपाही धर्मदत्त यादव और सुनील यादव द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किया और पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular