Monday, April 29, 2024
No menu items!

अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, पुत्री का मुण्डन कराने चौकियां धाम आया था मृतक

बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर मोहल्ले के सुनसान स्थान पर पेड़ से लटकी हुई मिली लाश की शिनाख्त सुल्तानपुर से आए मृतक के परिजनों ने किया। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई मुकेश माता श्रीमती ने मृतक की की पहचान दिनेश कुमार 32 वर्ष पुत्र स्व राम प्यारे ग्राम बलुआ करौंदिया थाना कोतवाली जिला सुल्तानपुर के रूप में किया। सभी बीते 16 जुलाई दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे शीतला धाम में अपनी पुत्री के मुंडन के लिए आए थे। माता का दर्शन पूजन के बाद से ही एकाएक दिनेश गायब हो गये जिन्हें परिजनों ने बहुत खोजा जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पूरा परिवार विंध्यवासिनी धाम दर्शन के लिए उसी शाम को 8:30 बजे चला गया। दर्शन पूजन के बाद पूरा परिवार अपने घर सोमवार को सुल्तानपुर चला गया।
परिजनों ने सोचा कि दिनेश बिना बताए घर चला गया होगा लेकिन जब परिजनों को वह घर पर भी नहीं मिला तो परिवार दोबारा जौनपुर खोजबीन के लिए आ गया और खोजबीन करने लगे लेकिन मुकेश का कहीं भी पता नहीं चला जिसके बाद परिजन वापस लौट गए। बताते चलें कि मृतक के दो पुत्री एवं एक पुत्र हैं। बुधवार को व्हाट्स ऐप पर शव देख भाई मुकेश ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस मृतक के शर्ट के कालर पर लगे स्टीकर के आधार पर परिजनों से संपर्क कर जिला अस्पताल बुलाए। लाइन बाजार थाना पुलिस को 20 जुलाई दिन बुधवार को सायं 7 बजे चौकियाँ चौकी अंतर्गत मीरपुर गाँव के सुनसान जगह पर एक जंगली पेड़ पर नायलोन की रस्सी के सहारे लटकी हुई देखी गई जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख़्त के लिए भेज जिला अस्पताल मर्चरी हाउस में रख दिया था। परिजनों के आने पर पुष्टि होने पर पुलिस ने मृतक की लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश मृतक के परिजनों को सौंप दिया। परिजन लाश लेकर घर को रवाना हो गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular