Monday, April 29, 2024
No menu items!

चौकियां धाम तालाब में सुन्दरीकरण कार्य के लिये जुटा यूपीपीसीएल

विपिन सैनी
जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम स्थित तालाब किनारे सुन्दरीकरण के लिये उत्तर प्रदेश प्रॉजेक्ट लिमिटेड ने रुचि दिखाई है। इसके लिये सर्वेयर भेजकर बकायदा सर्वे कराया जा रहा है। यूपीपीसीएल चौकियां धाम में सुन्दरीकरण की संभावनायें तलाश रहा है। बुधवार की शाम सर्वेयर विजय कुमार टीम के साथ सर्वे सामाग्री लेकर पहुंचे।

तालाब किनारे स्टैण्ड पर कैमरा सेट कर लोकेशन लेते रहे। सर्वेयर विजय कुमार का कहना है कि अभी सर्वे के दौरान यह देखा जा रहा है कि सुन्दरीकरण में क्या क्या कार्य हो सकता है। सुंदरीकरण की क्या क्या संभावनाएं है। सर्वेयर ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रॉजेक्ट लिमिटेड की तरफ़ से सर्वे के लिये टीम आयी है। तालाब किनारे सुन्दरीकरण को लेकर धाम वासी भी उत्सुक हैं।

फिलहाल लगभग चार वर्ष पूर्व मार्च 2019 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास परियोजना अंतर्गत सुंदरीकरण के लिये 3 करोड़ 44 लाख रूपये की कार्ययोजना का शिलान्यास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव तथा तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन ने किया था। जिसमें तालाब किनारे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाना था जिससे तालाब के पानी को फिल्टर कर वापस तालाब में छोड़ा जा सके। यह प्लाण्ट अब तक पूर्ण नहीं हुआ है।

इसके अतिरिक्त करोड़ों रुपये की लागत से सुन्दरीकरण कार्य भी होना सुनिश्चित हुआ है जो कि जमीनी स्तर पर कहीं नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल अब चौकियां धाम तालाब तथा आसपास सुन्दरीकरण की सम्भावना यूपीपीसीएल तलाश कर रहा है। क्षेत्र में सुन्दरीकरण सर्वे की चर्चा हर तरफ़ हो रही है। अधूरे पड़े हुए कार्य जल्द ही पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular