Monday, April 29, 2024
No menu items!

कुटीर पीजी कालेज चक्के में हुईं तमाम प्रतियोगिताएं

अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत
श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद समागम नेहरू युवा केंद्र जौनपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खो-खो, बालीबाल 400 मीटर दौड़ बालक एवं 100 मीटर दौड़ बालिका एवं ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के क्रीड़ांगन में हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सरैया अंजना देवी रहीं जहां अध्यक्षता प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि बेटियों को जिस भी क्षेत्र में मौका दिया जाता है, वे अपनी कामयाबी का परचम लहराती हैं। बेटियों में गजब की इच्छा शक्ति होती है, जरूरत है केवल अवसर की। मौका मिलने पर वह अंतरिक्ष तक का सफर पूरा कर लेती हैं। बेटियां आज के दौर में अपने मेहनत से हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। विजेता खिलाड़ियों को साधुवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद समागम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर आयोजित होने पर ग्रामीण अंचल के साधन विहीन बालक एवं बालिकाएं अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर निखार कर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर प्रो. डॉ राघवेंद्र पांडेय, प्रभारी श्रीमती पूनम, धर्मेंद्र दुबे, डॉ अवनीश दुबे, कृष्ण प्रताप दुबे, पूर्व प्रधान अमरनाथ यादव, कृष्ण कुमार मिश्र समेत तमाम लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता रामसिंह यादव अध्यक्ष नेहरु युवा मंडल की संरक्षकत्व में आयोजित हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular