Monday, April 29, 2024
No menu items!

वाराणसी-जौनपुर के वाहन मालिकों को एसोसिएशन से मिलेगा लाभ: शैलेश

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे उत्तराकाशी ट्रक ओनर एण्ड सप्लायर्स एसोसिएशन कार्यालय का शुभारंभ हुआ। नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष शैलेश पाण्डेय ने फीता काटकर किया। साथ ही कहा कि यह कार्यालय जौनपुर-वाराणसी जिले के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण दोनों जिलों के ट्रक मालिकों को इसका लाभ मिलेगा।

एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी गिरजा शंकर यादव ने कहा कि लहंगपुर गांव के पास दो दर्जन से अधिक फैक्ट्रियां हैं। यहां सैकड़ों गाड़ियां बाहर से ट्रांसपोर्टिंग के लिए आती हैं। इसका लाभ लोकल मोटर मालिकों को नहीं मिल रहा है। हमारा प्रयास है कि जौनपुर एवं वाराणसी जिले के सभी ट्रक मालिकों को इस एसोसिएशन से जोड़ा जायेगा और ट्रांसपोर्टिंग का लाभ लोकल मोटर मालिकों को दिया जाएगा।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र पाठक, महासचिव विवेक चौबे, उपाध्यक्ष नवीन चौबे, संयुक्त सचिव गिरजाशंकर यादव, कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र पाठक, अरविन्द नागर, संगठन मंत्री जितेन्द्र पाठक, व्यवस्था मंत्री जितेन्द्र पाठक, सूचना मंत्री अंकित मिश्रा, कमेटी के सदस्य शैलेन्द्र पाठक, विवेक पाठक, सूरज वर्मा, जगदीश सरोज, शिवाकांत पाठक, प्रदीप पाण्डेय, शिवम उपाध्यक्ष, अकरम अली, हेमन्त पाठक, शशि पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, अमित पाण्डेय, अंकित शुक्ला सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular