Monday, April 29, 2024
No menu items!

25 अगस्त तक होगा आवेदन का सत्यापन

जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के अग्रसारित डाटा को भारत सरकार द्वारा करायी गयी जांच में कतिपय अनियमिततायें मिली है जिस कारण भारत सरकार द्वारा समस्त संस्थाध्यक्ष एवं समस्त इंस्ट्यिट नोडल आफिसर तथा समस्त छात्र/छात्राओं जिनका सत्र 2022-23 में डाटा संस्था द्वारा अग्रसारित किया गया है, को 1 अगस्त से प्रारम्भ अभियान के माध्यम से 25 अगस्त तक बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन पूर्ण किया जाना है।

उन्हाने बताया कि मदरसा/संस्था की संख्या 32 और छात्र/छात्राओं की संख्या 1502 है। प्रदेश/जिला स्तर से सत्यापन की तिथि 1 से 5 अगस्त, विद्यालय के हेड/नोडल आफिसर स्तर से सत्यापन की तिथि 1 से 10 अगस्त, छात्र/छात्राओं के स्तर से सत्यापन की तिथि 5 से 20 अगस्त, विद्यालय के हेड/नोडल आफिसर के स्तर से आवेदन का सत्यापन की तिथि 5 से 23 अगस्त, जिले स्तर से आवेदन का सत्यापन की तिथि 10 से 25 अगस्त है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular