Monday, April 29, 2024
No menu items!

विहिप ने जौनपुर में निकाली भव्य पूजित अक्षत कलश यात्रा

संजय शुक्ला
जौनपुर। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर के दर्शन हेतु 1 से 15 जनवरी तक घर-घर निमंत्रण एवं पूजित अक्षत वितरण के कार्यक्रम की जागरूकता एवं पूजित अक्षत कलश के दर्शन हेतु विश्व हिंदू परिषद ने जिलाध्यक्ष विमल सिंह के नेतृत्व में केरारवीर बाबा मंदिर से लेकर किला, कोतवाली, चहारसू, ओलंदगंज होते हुए सद्भावना पुल तक पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गयी। यात्रा में जय श्रीराम का नारा लगाते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित संघ परिवार के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में शामिल राम भक्त मौजूद रहे। सभी ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के बाद अति शीघ्र अयोध्या में जाकर अपने आराध्य भगवान श्रीराम के दर्शन की प्रबल इच्छा दिखाई दी। यात्रा के उपरांत सभी ने पूजित कलश एवं भगवान श्रीराम की रथ का आरती करके प्रसाद ग्रहण किया।
यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष उदयराज सिंह, प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विभाग मंत्री समर बहादुर सिंह, विभाग संयोजक आशुतोष सिंह, प्रांत गोरक्षा प्रमुख विजय सिंह, अजय चौबे, मनीष सेठ, सुधीर सिंह, हरेराम केसरवानी, कमलापति त्रिपाठी, कृष्णानन्द उपाध्याय, डा. तेज सिंह, डॉ अंजना सिंह, डा. सरला त्रिपाठी, मोनू सेठ, राजीव सिंह, प्रीतम सिंह बाबूआन, रामेश्वर सोनी, ऋषभ सिंह, विनय बिंद, पंकज सिंह, विकास तिवारी, विष्णु ठठेरा, आकाश मैक, दीपक गुप्ता, शुभम सिंह, मनोज सोनी, सुरेश जायसवाल, संजय सेठ, राजीव कुमार सहित माम लोग उपस्थित रहे। अन्त में जिला मंत्री डा. आशीष मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular