Sunday, April 28, 2024
No menu items!

धड़ल्ले से बिक रहे गांजे व नशीले पदार्थों का वीडियो वायरल, जिम्मेदार मौन

  • एक सप्ताह में दूसरी बार गांजा बेचने का वीडियो हुआ वायरल

अमित गुप्ता
चन्दवक, जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन करके अवैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसने का बेहतर प्रयास कर रहे हैं, वहीं चंदवक थाना अंतर्गत खुलेआम अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। पुलिस सवालों के घेरे में इसलिए है कि खुलेआम बिक रहे गांजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई करने के बजाय उच्चाधिकारियों को झूठी जानकारी देकर भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले धड़ल्ले से बिक रहे अवैध गांजे की खबर प्रसारित होने के बाद किसी ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर उच्चाधिकारी को मामले से अवगत कराया था जिसके बाद एक्स पर जवाब देते हुए जौनपुर पुलिस ने बताया कि थानाध्यक्ष चंदवक द्वारा वायरल वीडियो की जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि कस्बा चंदवक में सरकारी भांग की दुकान है। जांच में पाया गया कि सेल्समैन द्वारा दुकान पर भांग बेची जाती है।
दुकान पर अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। जांच से लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई। वहीं वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा था कि दुकानदार अवैध गांजे की पुड़िया दे रहा है और ग्राहक पुड़िया खोलकर दिखा रहा है। बाबजूद इसके भी गलत रिपोर्ट एक्स पर लगाना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करता है। बता दें कि एक बार फिर अवैध गांजे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अवैध गांजे का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जल्द ही बिक रहे अवैध गांजे पर रोक नहीं लगी तो क्षेत्र में नशेड़ियों की तादात बढ़ने में देर नहीं लगेगी। बहरहाल 3 दिन के अंदर जो दूसरी वीडियो वायरल हुई है, उसमें साफ लाल गांजा और काला गांजा बोलते हुए सुनाई दे रहा है। अब देखना होगा कि चंदवक थानाध्यक्ष चन्दन राय नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई भी करेंगे या उच्चाधिकारियों को फिर कोई पिछली वायरल वीडियो की भांति जवाब लगाकर चलते बनेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular