Sunday, April 28, 2024
No menu items!

डीओ की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित

धीरज सोनी
मुफ्तीगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र माँदड़ के निर्देश के क्रम में जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी वी0के0 यादव की अध्यक्षता में विकास खण्ड मुफ्तीगंज की ग्राम पंचायत देवकली में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ।

चौपाल में समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि गाँव में वृद्धा पेंशन 104, निराश्रित पेंशन 70, दिव्यांग पेंशन 24, प्रधानमंत्री आवास योजना में 14, स्वच्छ शौचालय 250, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड पात्र गृहस्थी 621 व अन्त्योदय 78, हैण्डपम्प 380 आदि योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। इस दौरान नये पात्र लाभार्थी वृद्धा पेंशन 4, राशन कार्ड 5, व्यक्तिगत शौचालय 5, किसान सम्मान निधि योजना के 63 लाभार्थियों का केवाईसी होना अवशेष है तथा जिनका आयुष्मान कार्ड वितरित होना अवशेष है, उसे तत्काल लाभार्थियों को वितरित कर दिया जाय। योजनाओं के लाभार्थियों का आवेदन पत्र प्राप्त कर सम्बन्धित सचिव को निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया गया।

विधिवत सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया गया। लाभार्थियों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर निस्तारित किया गया। जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर द्वारा स्वच्छता एवं सरकार की प्राथमिकता वाले समस्त कार्यों को मुस्तैदी से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular