Monday, April 29, 2024
No menu items!

नाली निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण

  • उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर जांच कर कार्यवाही की मांग

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज स्थित पुरानी गली में हो रहे नाली निर्माण में भारी अनियमितता पर ग्रामीण आक्रोशित हैं। नाराज ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार को पत्रक देकर जांच जांच कराए जाने और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की। दिये गये पत्रक में ग्रामीणों ने बताया कि पुरानी गली में 160 मीटर नाली का निर्माण विधायक निधि से हो रहा है जो मेन रोड के बड़े नाले में मिलाना है। उक्त नाली निर्माण का कार्य बेहद धीमी गति से होने के कारण दो महीने से पूरा रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे यहां के रहवासियों का आवागमन काफी दुष्कर हो गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में भारी अनियमितता की जा रही है। निर्माण में पुरानी और बेहद घटिया ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। मोरंग के स्थान पर सफेद बालू में गुणवत्ता से परे दस एक के मसाले से हो रहा निर्माण चंद महीनों में ही बेमतलब साबित होगा। पत्रक देने वालों में संदीप गुप्ता, राम जी सेठ, सुजीत कुमार, विकास चंद, अजित कुमार, सूरज गुप्ता, उद्धव अग्रहरि आदि प्रमुख रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular