Monday, April 29, 2024
No menu items!

दहेज प्रथा को रोकने के लिये ग्रामीणों को किया गया जागरूक

विरेन्द्र यादव/अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने दहेज प्रथा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को पेड़ लगाने व बचाने के लिए जोर दिया।
महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के अभियान का कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश सरोज के नेतृत्व में सैदपुर गङौर पालामऊ डाल्हनपुर में गए और पहले तो जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जोर देते हुये कहा कि जिससे पृथ्वी का पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा और मौसम नियत समय पर परिवर्तित होगा, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उसका देखभाल करें। साथ ही दहेज प्रथा के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया कि दहेज सामाजिक कुप्रथा है बेटियों बहनों के लिए अभिशाप है। जब तक दहेज प्रथा नहीं खत्म होगी तब तक बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगे। इसलिए दहेज प्रथा को खत्म करें। दहेज न लें और न ही किसी को दें। कार्यक्रम का संचालन डॉ लालचंद व सरवन कुमार ने ने संयुक्त रूप से किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular