Sunday, April 28, 2024
No menu items!

विनोद यादव को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

 

विकास यादव

नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मई गांव निवासी विनोद यादव पुत्र राम आसरे यादव को फरीदाबाद हरियाणा की मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई है। जानकारी के अनुसार मई गांव निवासी विनोद यादव ने प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्राप्त कर हाईस्कूल और इंटर बीआरपी इण्टर कॉलेज जौनपुर, बीकॉम मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, टीडीपीजी कॉलेज से एमकॉम और पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बीएड व पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (इनकम टैक्स & एकाउंटेंसी) गवर्मेन्ट कॉलेज ललितपुर से किया। वे इस समय मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में अस्सिटेंट प्रोफ़ेसर पद पर कार्यरत हैं।

बीते 10 जनवरी को फरीदाबाद हरियाणा द कैस्टल ऑफ आर्ट थिएटर दशमेश प्लाजा हाल में हुए समारोह में विनोद को फरीदाबाद की मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि अनिल त्रिगुणायत और अनुपमा त्रिगुणायत ने प्रदान की। इस उपलब्धि पर डॉ. सैफी अनवर, ऋषि श्रीवास्तव प्रवक्ता, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ. विवेक यादव, इंद्रेश यादव मैनेजर, तरुण मिश्र, प्रमोद यादव, ज्योति यादव सहायक अध्यापक, आशीष मौर्या, सूरज विश्वकर्मा, जय प्रकाश यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular