Monday, April 29, 2024
No menu items!

छात्रों व शिक्षकों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर में छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर एनएसएस शिविर की शुरुआत की। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य संस्थापक मोखन राम ने फीता काटकर करते हुये उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही कहा कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व पुरुषों को मतदाता बनने व मतदान करने के लिए जागरूक किया जाए।
इसके बाद शिक्षकों व छात्रों ने जफरपुर परशनी ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए रैली लेकर गांव, मोहल्लों, गलियों में घूम—घूम कर लोगों को मतदाता बनने और मतदान करने व उसके मूल्यों के बारे में बताते हुए जागरूक किया।
डा. राकेश कुमार ने कहा कि एक अच्छी साफ सुथरी सरकार के लिए सबको वोट करना चाहिए और इस दौरान उन्होंने गांव गलियों को साफ सफाई के लिए भी बताया। अभियान का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश सरोज ने किया। इस अवसर पर डॉ हरि नारायण प्रजापति, सरवन कुमार, धनवान चौहान, आदर्श सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular