Monday, April 29, 2024
No menu items!

सेवा करके हमें आत्म सन्तुष्टि मिलती है: डा. रॉबिन

  • शहीद स्मारक पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

शुभांशू जायसवाल/विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शहीद स्मारक धनियामाऊ पर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जहां 16 अगस्त 1942 को धनियामाऊ पुल तोड़ते हुए अंग्रेजो की गोली से शहीद हुए शहीद ज़मीदार सिंह हैदरपुर, शहीद रामानंद, रघुराई, राम पदारथ चौहान अगरउरा, रामनिर कहार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वक्ताओं ने शहीदों के जज्बे और उनके उनके त्याग पर प्रकाश डालते हुये बताया कि किस तरह से महज 17 वर्ष की अल्पायु में शहीद ज़मीदार ने अपने देश के लिए अपने प्राणो की आहुति दे दी थी?
इसी पावन मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राबिन सिंह ने निःशुल्क कैंप का आयोजन किया जहां सैकड़ों लोगों की नि:शुल्क जांच अत्याधुनिक मशीनों से की गयी। साथ ही उचित परामर्श देते हुये सैकड़ों लोगों को निःशुल्क दवा भी दिया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि समाज की सेवा करके हार्दिक शुक्रहानुभूति होती है। आने वाले समय में प्रत्येक वर्ष शहीद स्मारक धनियामाऊ पर 16 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता रहेगा। डा. सिंह ने कहा कि सेवा करके हमें आत्म सन्तुष्टि मिलती है। कार्यक्रम आयोजक डॉ प्रभात विक्रम सिंह प्रपौत्र शहीद ज़मीदार सिंह ने डॉ रोबिन सिंह के सेवाभाव की प्रशंशा करते हुए उनके अलावा सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular