Sunday, April 28, 2024
No menu items!

अपने धर्म, संस्कृति व पूर्वजों का इतिहास बताना होगा: डा. तोगड़िया

  • अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की हुई ऑनलाइन बैठक

अजय पाण्डेय
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ख्यातिलब्ध कैंसर चिकित्सक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया पूरे भारतवर्ष में विशिष्ट अभियान को लेकर गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक कर रहे हैं। अभी तक डॉ. तोगड़िया ने 200 से अधिक की बैठकों में सम्मिलित होकर विभाग सह बैठक लिया है। इसी क्रम में गुरूवार को काशी प्रांत के कई जिलों की बैठक लेते हुए उन्होंने जौनपुर विभाग की बैठक भी संपादित किया। डॉ. तोगड़िया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सुरक्षित हिंदू, विजेता हिंदू बनाने का संकल्प लेकर पूरे भारतवर्ष के 100 करोड़ हिंदू परिवारों को अपने संग जोड़कर उन्हें धर्म, संस्कृति और संस्कार का पाठ याद दिलायेंगे।

राष्ट्र के भविष्य कहे जाने वाले उन अबोध बालकों को हम अपनी धर्म संस्कृति का प्रशिक्षण, ज्ञान विज्ञान से पूर्ण रूप से परिचित कराने के लिये और उन बच्चों को सबल बनाने का एक सशक्तिकरण अभियान हम चलायेंगे। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म खतरे में हैं। जहां ईसाई मिशनरी इस्लामी संस्थान संस्थाएं राष्ट्र की अखंडता, एकता, सनातन धर्म, धार्मिक भावनाओं और भारत माता की अस्मिता पर दाग लगाने का कृत्य कर रहे हैं उन्हें रोकना होगा। उसके लिये हमें अपनी धर्म संस्कृति, अपना व अपने पूर्वजों का इतिहास, अपने धर्म गुरुओं की कथा से अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों सहित बालक बालिकाओं को भी बताना होगा और सुनाना होगा। उनके अंदर अपनी धार्मिक भावना के प्रति स्नेह व महत्व को बताने, जगाने, करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आज पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय छात्र परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय किसान परिषद सहित सभी आयामों का सदस्यता अभियान चल रहा है।

इसी क्रम में डा. तोगड़िया ने कहा कि हमें अपने घर की चौखट से मंदिर प्रांगण तक अपने धर्म संस्कृति के उत्थान के लिये कार्य करना होगा। हमें सामूहिक रूप से, सार्वजनिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना व कराना होगा। प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों में, अपने मोहल्ले में, गांव, ब्लॉक, तहसील, जनपद के प्रत्येक मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे हम सनातनियों की एकता और अखण्डता को बहुत ही बल मिलेगा। बैठक में धनंजय सिंह क्षेत्रीय महामंत्री, तरुन शुक्ल प्रांतीय महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, विभाग अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, विभाग महामंत्री चंद्र प्रकाश तिवारी, विभाग उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, चंद्रभूषण दुबे, विभाग अध्यक्ष हिंदू एडवोकेट फॉर्म विनय मौर्य जिला उपाध्यक्ष, चंदन तिवारी जिलाध्यक्ष ,जितेंद्र सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिला मंत्री अंकित गुप्ता जिला मंत्री रावद, जिलाध्यक्ष किसान परिषद कृष्ण दत्त दुबे कुंवर, नगर उपाध्यक्ष समीर सिंह राष्ट्रीय बजरंग दल, मनीष पटेल, सूरज अग्रहरी, प्रशांत अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष अहिप, अनिल मिश्र राबद, अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष, पवन राय जिला महामंत्री, सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री अहिप आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular