Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जौनपुर में मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू: हिमांशु पाण्डेय

संजय शुक्ला
जौनपुर। उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि जनपद में मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू है। इस योजना में फसलों पर बीमा कम वर्षा या अधिक वर्षा तथा कम तापमान या अधिक तापमान पर बीमा कम्पनी द्वारा सभी विकास खण्डों में लगाये गये संयन्त्रों के आंकडों के अनुसार निर्धारित किया जाता है। इसमें जनपद के सभी ऋणी एवं गैर ऋणी कृषक शामिल हो सकते हैं। जिन कृषकों ने अपना किसान केडिट कार्ड नहीं बनवाया है, वे शीघ्र अपने निकटतम बैंक शाखा में अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लें और अन्य कृषक एसबीआई जनरल कम्पनी लिमिटैड जौनपुर बीमा कम्पनी से सम्पर्क कर अपनी फसलों का बीमा कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2023 में मौसम आधारित फसल बीमा के अन्तर्गत धान की फसल हेतु रू0 1596 प्रति हे0, मक्का के फसल हेतु रू0 700 प्रति हे0, बाजरा के फसल हेतु रू0 638 प्रति हे0, ज्वार की फसल हेतु रू० 1160 प्रति हे०, उर्द की फसल हेतु रू0 1438 प्रति हे0, तिल की फसल हेतु रू0 462 प्रति हे0 तथा अरहर की फसल हेतु रू0 1710.00 प्रति हे0 किसानो को प्रीमियम जमा करना है। जनपद के सभी किसानों से अपील है कि अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें जिससे किसी भी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की स्थिति में आप लाभ पा सके।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular