Sunday, April 28, 2024
No menu items!

विद्युत निविदाकर्मियों का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी

  • पावर हाउस पर धरने पर बैठे हैं दर्जनों कर्मचारी

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात निविदा कर्मी गुरुवार से ही पूर्णता कार्य बहिष्कार करते हुए पावर हाउस में ही धरने पर बैठ गए हैं। निविदा कर्मियों की मांग है कि उन्हें बीते 5 महीने से वेतन नहीं मिला है जिससे उनके और परिवार के समक्ष भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है विद्युत कर्मियों का कहना है कि लंबे समय से विभाग को वह लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन बावजूद इसके उनका आईडी कार्ड और ईएसआई कार्ड नहीं बनाया गया है जिससे उनके समक्ष व्यक्तिगत पहचान का संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि आईडी प्रूफ नहीं होने से उन्हें रात में लाइन ठीक करते समय और उपकेंद्र पर भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ईएसआई कार्ड नहीं होने से स्वास्थ्य सहूलियत नहीं मिल पा रही हैं।
धरने पर बैठे एनडीए कर्मियों में अशोक पटेल, विजय पाल, अनिरुद्ध सिंह यादव, जय, अरविंद मौर्या, ज्ञानेंद्र सिंह, फिरोज अहमद, राजेश चौरसिया, सुनील कुमार, महेंद्र यादव, खूब लाल, अनिल कुमार, सुरजीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रामपाल, घनश्याम, रंजीत कुमार, सुशील पाल, तहसीलदार यादव, सभाजीत, चंद्रबली पाल, अखिलेश कुमार, पातीराम आदि रहे। वहीं उपखंड अधिकारी एसके सिंह का कहना है कि निविदा कर्मियों पर पूर्व में आंदोलन के दौरान मुकदमा दर्ज किया गया है और विभागीय कार्यवाही होने के कारण इनका वेतन रुका हुआ है। मामला वरिष्ठ अधिकारियों से संबंधित है‌।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular