Sunday, April 28, 2024
No menu items!

वर्किंग मॉडल कम्पटीशन का किया गया आयोजन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी के जूनियर जेसी विंग ने विज्ञान एवं नवाचार कार्यक्रम के तहत वर्किंग मॉडल कंपटीशन का आयोजन किया। योगीनाथ तिराहे के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि संतोष अग्रहरि एडवोकेट और विशिष्ट अतिथि उदयन एकेडमी की प्रधानाचार्य संगीता जायसवाल, फरीदूल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज की प्रवक्ता डॉ अनामिका मिश्रा रहीं। निर्णायक की भूमिका में सेंट जेवियर स्कूल के विज्ञान प्रवक्ता सुरेंद्र यादव रहे और संगीता जायसवाल व डॉ अनामिका मिश्रा ने उनका सहयोग किया।
प्रतियोगिता में कुल 30 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किये गये। जेजे चेयरमैन आदित्य गुप्ता ने सबका स्वागत किया। सचिव रौनक मोदनवाल ने जेसी आस्था का पाठ किया। विद्यालय की वार्डन एकता नीलम और शिक्षकों ने भरपूर सहयोग दिया। प्रतियोगिता की विजेता पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी अग्रहरि रहीं जिनके मॉडल का नाम प्रदूषण था। उपविजेता कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा मुस्कान रही। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग पर मॉडल तैयार किया था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन अध्यक्ष निर्भय जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम संयोजक आर्यन अग्रहरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, सौरभ सेठ, राम अवतार अग्रहरी, आशीष सोनी, दीपक सिंह, सर्वेश अग्रहरी, जेजे आयुष अग्रहरि आदि सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular