Monday, April 29, 2024
No menu items!

सम्पूर्ण मानवता के लिये वरदान है योग: डा. राम अवध यादव

जौनपुर। आध्यात्मिकता को खुद में समेटे हुए योग पूर्णतः वैज्ञानिक है और इसके क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों के नियमित अभ्यासों से अपरिमित मनोदैहिक लाभ होते हैं। यह बातें नगर के लोहिया पार्क में आयोजित पतंजलि ध्यान योग प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राम अवध यादव ने कही। थ ही आगे कहा कि पूरी दुनिया में सुख और शांति को स्थापित करने के लिए योगाभ्यास से बेहतर कोई अन्य माध्यम हो ही नहीं सकता है। आज रोगों के खिलाफ जंग में एलोपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों में एक बेहतर सामंजस्य बनाने की आवश्यकता है जिससे पूरी मानवता सुरक्षित रह सके।
पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश पूर्व के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा निर्देशन में आयोजित इस योग प्रशिक्षण शिविर में रोगानुसार योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री हरीमूर्ति ने पाचन तंत्र से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु किये जाने वाले प्राणायामों में कपालभाति और वाहृय प्राणायामों के साथ मंडूकासन, भुजंगासन, सेतुबंध आसन और गोमुख आसनों के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराते हुए आहार पर विस्तृत चर्चा किया।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण, डा. शहाबुद्दीन, विकास योगी, अर्जुन, मयंक विक्रम सिंह, अरविंद कुमार, त्रियंम्बकम मिश्रा, शनि कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular