Sunday, April 28, 2024
No menu items!

योगी सरकार समाज के वंचित व गरीब तबकों के हित के लिये निरन्तर प्रयासशील: सांसद

गुलाब चन्द्र यादव
मड़ियाहूं, जौनपुर। आज गरीबों को सरकार बिजली पानी राशन खेती किसानी के लिए पैसा देने के साथ गरीब परिवार की लड़कियों के हाथ भी पीले करने का काम रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीपी सरोज सांसद मछलीशहर ने रामलीला मैदान के कैम्पस में कहा।
विशिष्ट अतिथि विधायक डा आरके पटेल ने कहा कि यह सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। गरीब लोगों के खाने पीने की व्यवस्था सरकार कर रही है लेकिन उनके लिए अपनी बच्चियों की शादी का खर्च उठाना कठिन काम है, इसलिए सरकार गरीब कन्याओं का विवाह भी करवा रही है। इस योजना में प्रत्येक जोड़ों पर 51 हजार सरकार खर्च करती है। इसके पहले अधिकारियों ने मुख्य, विशिष्ट अतिथि और सम्मानित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को अपने हाथों से उपहार देकर उनको आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष राम विलास पाल, पूर्व बिधायक शुषमा पटेल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा, नोडल अधिकारी सुसील कुमार डीसी मनरेगा, ओम प्रकाश यादव डीसी NRLM, व्यवस्थापक नत्थू लाल गंगवार डीपी आरओ, नीरज पटेल समाज कल्याण अधिकारी, एसडीएम मड़ियाहूं कुनाल गौरव, गिरिजेश प्रसाद बीडीओ मड़ियाहूं, सचिन कुमार बीडीओ मछलीशहर, बीडीओ सिरकोनी, भाजपा नेता भैया राम पटेल, चन्द्र प्रकाश सिंह, सांसद मीडिया प्रभारी राज कृष्ण शर्मा, लाल बहादुर पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल एस, रविशंकर दूबे, ज्ञान प्रकाश पटेल, शिवशंकर गुप्ता, सुनील पटेल, पंकज केशरी, डा. अनिल पटेल सहित हजारों की संख्या में सम्मानित लोगों ने उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।
बता दें कि इस सामूहिक विवाह में 600 के उपर जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 3 जोड़े मुस्लिम समाज के थे। कार्यक्रम का संचालन डा रमेश चन्द्र यादव सह परियोजना निदेशक ने किया। प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं विनय प्रकाश सिंह अपने सहयोगियों के साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सम्भालने में लगे रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular