Sunday, April 28, 2024
No menu items!

शारदीय नवरात्र महोत्सव का हुआ समापन, दुर्गा प्रतिमाएं धूमधाम से विसर्जित

  • प्रभु श्रीराम ने लंकापति रावण का किया वध तो निकला विजय जुलूस

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा 4 दिन नवरात्र महोत्सव तथा दुर्गा पूजा गत मंगलवार की सायं विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन की पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया।

मंगलवार को हुए इस महापर्व के समापन के पश्चात बुधवार को प्रातः कालीन से ही क्षेत्र एवं नगर की विभिन्न युद्ध श्री दुर्गा पूजन समितियों द्वारा मां भगवती दुर्गा जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं जो समूचे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के पश्चात अपने गांव में स्थित श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर पहुंची वहां बने विशाल सरोवर में श्री दुर्गा पूजा महासमिति एवं प्रशासन की देख-रेख में क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में स्थापित की गई लगभग 500 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन सकुशल संपन्न हुआ।

विसर्जन का शुभारंभ प्रातः 10 श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद, महामंत्री दीपक शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों, उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह सहित थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर रमेश यादव, चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पाण्डेय ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण एवं नारियल तोड़कर किया जो रात्रि लगभग 9 बजे तक लगातार चलता रहा।

इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष इंद्रमणि चौरसिया, सुरेश सोनी, विजेंद्र जयसवाल, राजेश गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता बाबा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular