Sunday, April 28, 2024
No menu items!

रामलखन इण्टर कालेज का परीक्षा परिणाम रहा शत—प्रतिशत

आदर्श यादव ने 97 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश में पाया 7वां स्थान
विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामलखन इंटर कालेज बेलापार में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं (हाईस्कूल एवं इण्टमीडिएट) का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसमें रामलखन इंटर कालेज बेलापार का परीक्षा परिणाम शत—प्रतिशत है। विद्यालय में इण्टरमीडिएट में 271 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से सभी छात्र—छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में 188 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से सभी छात्र—छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया।
हाईस्कूल में आदर्श यादव 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 7वें स्थान पर रहा जबकि उदितराज सरोज ने 95 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में दूसरे स्थान पर रहा। दिव्या बौद्ध ने 94 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में तृतीय स्थान, श्रद्धा यादव ने 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान और आर्यन ने 92 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त कर 5वां स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी यादव 91 प्रतिशत, अंशिका यादव 91 प्रतिशत, रागिनी 90 प्रतिशत, शाश्वत मौर्या 90.5 प्रतिशत के साथ पूरे जनपद का मान बढ़ाया।
इंटरमीडिएट परीक्षाफल में निधि यादव ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान पाया। साथ ही पारुल मौर्य ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, रागिनी यादव ने 88 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि प्रणवी यादव 85.3 प्रतिशत, आस्था गौतम 85.2 प्रतिशत, अंशु यादव 83.8 प्रतिशत, शिफा परवीन 84.4 प्रतिशत, अनामिका 80.6 प्रतिशत के साथ पूरे जनपद का मान बढ़ाया है।
वहीं राम किशोर स्मृति बालिका इंटर कॉलेज बेलापार में हाईस्कूल की स्नेहा मिश्रा 94 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में आंचल यादव 87 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। बच्चों के उत्तम प्रदर्शन पर विद्यालय के संस्थापक अंकित यादव व प्रबंधक सुनीता यादव और राम किशोर स्मृति बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज यादव ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। प्रधानाचार्य डॉ रमाशंकर यादव व प्रधानाचार्या अद्या यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों एवं बच्चों को उत्तम परिणाम के लिए बधाई दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular