Monday, April 29, 2024
No menu items!

पूविवि में आयोजित सुर तरंग में 12 लोग आल इण्डिया क्वार्टर फाइनल के लिये चयनित

आर्यभट्ट सभागार में आयोजित फाइनल ऑडिशन में 64 लोगों ने किया प्रतिभाग
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता सुरतरंग का फाइनल ऑडिशन देर शाम तक चला जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आए 64 कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपने सुर का हुनर दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कौशल प्रदर्शन पर ऑल इंडिया क्वार्टर फाइनल दिल्ली के लिए 12 कलाकारों को चयनित किया गया।
संगम कला ग्रुप दिल्ली द्वारा आयोजित स्वर्गीय मास्टर मदन की याद में 40वां राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता “सुरतरंग” के फाइनल ऑडिशन में सुरों के संग्राम में कुल 64 प्रतिभागियों ने सुरों का हुनर दिखाया। विभिन्न प्रदेश से आए प्रतिभाओं ने आल इंडिया क्वार्टर फाइनल दिल्ली जाने के लिए कुल 12 लोग चयनित किये गये।
सब जूनियर फ़िल्म वर्ग से अलंकृता मिश्रा और शंखिनी चक्रवाल चयनित हुई। वही सब जूनियर नॉन फ़िल्म वर्ग से श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने गीत “मै हवा हूँ कहाँ वतन मेरा” गाकर वहां मौजूद श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जूनियर फ़िल्म वर्ग से अंशिका सिंह, श्रेया पाण्डेय और अमोलिका चयनित हुईं। पटना जनपद से आयीं अमोलिका ने मधुर गीत “सोलह बरस की बाली उमर को सलाम” से सभी दर्शकों को भाव—विभोर कर दिया।
जूनियर नॉन फ़िल्म वर्ग से अनामिका गुप्ता और हृदयांश पाण्डेय व सीनियर फ़िल्म वर्ग से शिक्षा चौहान और कुमार वार्षिकेय का चयन हुआ। सीनियर नॉन फ़िल्म वर्ग से आकृति श्रीवास्तव और वीरसेन का चयन हुआ। प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। भाजपा नेता अंजू पाठक ने विजेताओं को उपहार दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संजय रॉय वित्त अधिकारी पूविवि, विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक वीएन. सिंह, सहायक कुलसचिव अजीत सिंह, दीपक सिंह, प्रो देवराज सिंह, सुशील प्रजापति, धीरज श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रमुख कृष्णा पटेल ने मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया।
निर्णायक की भूमिका में मुंबई के जाने—माने शास्त्रीय गायक मुकेश सिंह, गोण्डा से सदाबहार पार्ष गायक मुन्ना सहारा, लखनऊ से जाने—माने फ़िल्म निर्देशक एवं संगीतकार अनुराग भोलिया ने निभाया।

कार्यक्रम का संचालन टीवी एंकर राहुल सिंह ने किया। अध्यक्षता कर रहे बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने कलाकार अवनीन्द्र तिवारी, सूर्य प्रकाश मिश्र, निकिता सिंह, राहुल पाठक, अतुल पटेल, अमित श्रीवास्तव, शफीक अहमद, आर्यन पटेल को सम्मानित किया।
संस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हमारा सपना है कि जौनपुर को बेस्ट चैप्टर को राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो। कार्यक्रम मे राजू सिंह, शशिधर उपाध्यक्ष, सीमा गुप्ता, उदयशंकर मौर्या का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular