Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मानव एकता दिवस पर 120 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान

जौनपुर। मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह की पावन स्मृति में सोमवार को देश एवं दूर देशों में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस पर मानव कल्याणार्थ हेतु संत निरंकारी समाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसी क्रम में नगर के मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर लगा जहां सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चले रक्तदान शिविर में 120 लोगों ने स्वेच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह के साथ रक्तदान किया जिसमें बहनों और महात्माओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आशय की जानकारी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं सत्संग का भी आयोजन हुआ जहां सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन संदेशों को बताते हुए मानिक चंद्र तिवारी जोनल इंचार्ज ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के उस दौर के उपरांत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के प्रेरक संदेश रक्त “नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे” रक्त देते हुए हम यह विचार नहीं करते कि हमारा रक्त किसके शरीर में जा रहा है। यह तो एक सामाजिक कार्य है जो मानवीय मूल्यों को दर्शाता है। इस अवसर पर जिला अस्पताल के डॉ राकेश सिंह नोडल ऑफिसर, डॉ विकास सिंह सहित उनकी पूरी टीम मौजूद थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय निरंकारी सेवादल का भरपूर योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular