Sunday, April 28, 2024
No menu items!

नियमों का पालन करने पर 134 वाहनों का हुआ चालान

यातायात विभाग का अभियान जारी, चहुंओर मचा हड़कम्प
अजय पाण्डेय
जौनपुर। यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले 134 वाहनों चालान किया। अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड अवैध डग्गामार वाहनों के संचालन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 03 डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही तथा एक डग्गामार वाहन को सीज किया गया तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
जनपद के सभी सड़कों पर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. अजय पाल शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश गौतम एवं क्षेत्राधिकारी यातायात कुलदीप गुप्ता के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी जीडी शुक्ला के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा जनपद के मुख्य स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 134 वाहनों के चालान किये गये। बुलेट मोटरसाइकिल में तेज आवाज वाले साइलेंसर/पटाखे लगाने वाले के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड अवैध डग्गामार वाहनों के संचालन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 3 डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही तथा डग्गामार वाहन को सीज किया गया।
जनपद के सार्वजनिक मार्गों, चौराहों व तिराहों पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया। सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें।
साथ ही प्राइवेट बसों के बस अड्डे हेतु जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित स्थानों का सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता, ईओ नगर पालिका, प्रवर्तन अधिकारी एआरटीओ स्मिता वर्मा, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला द्वारा चिन्हित स्थानों का भ्रमण किया गया। टैम्पो स्टैंड, बस स्टैंड नियमितीकरण की कार्रवाई अमल में लाने हेतु ईओ नगर पालिका संतोष मिश्र को निर्देशित किया गया। समस्त यातायात विभाग की कार्यवाही पर प्रकाश डालते हुए यातायात निरीक्षक जी डी शुक्ल ने बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular