Sunday, April 28, 2024
No menu items!

15 दिवसीय प्रवेश शिक्षा वर्ग का हुआ समापन

व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है सेविका समिति: वन्दना जी
अजय विश्वकर्मा
सिद्दकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित मां दुर्गा जी विद्यालय में राष्ट्र सेविका समिति के प्रवेश शिक्षा वर्ग के समापन समारोह को संबोधित करतीं मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सह निधि प्रमुख वंदना वजीरानी ने कहा कि स्वयंसेविकाओं ने इस 15 दिन के प्रशिक्षण को इतनी गर्मी के बावजूद बड़े संघर्ष में पूरा किया। उन्होंने कहा कि सेविका समिति राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन है। यह व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है। यहां से प्रशिक्षित बहनें विभिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारी से कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. निर्मला एस. मौर्य कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कार्यक्रम आना हुआ। शिक्षार्थियों ने बहुत सुंदर प्रदर्शन किया। मेरा आशिर्वाद है। ये सभी बहनें निश्चित ही जीवन में उत्कृष्ट कार्य करेंगी। विशिष्ट अतिथि सरिता सिंह प्रधानाचार्य मां दुर्गा जी विद्यालय रहीं।
कार्यक्रम में संध्या टिप्पणे अ०भा० सेवा प्रमुख प्रांत कार्वाहिका गोरक्ष प्रांत प्रतिष्ठा दीदी, प्रात कार्यवाहिका काशी माया पांडेय, प्रांत बौद्धिक प्रमुख रंजना श्रीवास्तव ने मंचासीन अधिकारियों का स्वागत एवं परिचय कराया।
वर्गाधिकारी अंजू चौहान ने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सर्व व्यवस्था प्रमुख शिव प्रकाश, विभाग कार्यवाह मनोज संघ के विभाग प्रचारक जगदीश, वीरेंद्र मौर्य, सूर्य प्रकाश सिंह, संदीप सिंह, अंकुर सिंह, उमाशंकर पाल, अजय पाठक सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular