Monday, April 29, 2024
No menu items!

आचार्य बलदेव पीजी कालेज का 16वां स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मना

डोभी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा पतरही का 16वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार को महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। अपने स्थापना दिवस से अब तक इस महाविद्यालय ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। महाविधालय के शिल्पी मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अथक प्रयास से यह पूरा क्षेत्र प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा आदि का केंद्र बन चुका है। आज आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरही द्वारा डीएवी महाविद्यालय नयनपुर—पतरही जौनपुर, डीएवी पीजी कॉलेज मौधा गाजीपुर, डीएवी संस्थान रौना खुर्द मुनारी, वाराणसी, आचार्य बलदेव पॉलिटेक्निक कॉलेज कोपा पतरही, मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल कोपा पतरही तथा डीएवी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी नयनपुर पतरही-जौनपुर आदि अनेक शिक्षण संस्थाएं संचालित हैं जो हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

मुख्य अतिथि मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सबका मन मोह लिया। मैनेजमेंट गुरु ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उन्हे संबोधित करते हुए कहा कि मेरा हमेशा यह प्रयास रहता है कि अपने इस ग्रामीणांचल को आधुनिक शिक्षा का एक ऐसा हब बना दू कि किसी भी छात्र—छात्रा को शहरों या दूर कहीं ना जाना पड़े। मेरे इस प्रयास में मेरे विद्यालय परिवार की युवा टीम का सराहनीय योगदान है।

इस अवसर पर डा संतोष, डा भानुशंकर, डा अन्नू, डा संजय, रमाशंकर यादव, संतोष गौण, इंद्रसेन यादव, पंकज मिश्रा, राहुल यादव, परमेश पाल, प्रवेश प्रजापति, संत यादव, प्रिया, जूली विश्वकर्मा, सिम्मी, मनीष, विपिन, सुंदरम, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular