Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विषयों में सत्र 2024-25 में बी. फार्मा में कुछ सीटें रिक्त है। उक्त रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन फार्म का विकल्प विश्वविद्यालय पोर्टल पर खोला जा रहा है। इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी 22 से 24 फरवरी 2025 तक विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़ें... Jaunpur News: प्रभु से संबंध का परिणाम सुख ही सुख है: कथावाचक
25 फरवरी को करायी जायेगी काउंसिलिंग
उक्त प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 25 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर के फार्मेसी विभाग में पूर्वान्ह 11:00 बजे से नियमानुसार सम्पन्न करायी जायेगी। उक्त काउंसिलिंग राज्य सरकार के नियमों के अन्तर्गत सम्पन्न करायी जायेगी, जिसमें CUETUG-2024 के अर्ह अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी। उक्त हेतु सम्बन्धित विभागों का मोबाईल नम्बर पर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
Reported by: Adarsh