Jaunpur News: स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का होता है वास: गिरीश चन्द्र

Jaunpur News
By -

Jaunpur News
  • वार्षिकोत्सव नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सपनों को पंख देने का है संकल्प: एसपी यादव
  • एसपी इण्टरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव 'उड़ान' का हुआ भव्य आयोजन

केराकत, जौनपुर। खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। शिक्षा के साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए रोजगार और करियर के नए अवसर खुलते हैं। उक्त बातें सरकी स्थित एसपी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव उड़ान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के युवा एवं खेल विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कही।

Jaunpur News

उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और खेल इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। प्रतिस्पर्धात्मक दौर में सफल होने के लिए शारीरिक और मानसिक मजबूती आवश्यक है जिसे खेलों के माध्यम से विकसित किया जा सकता है। सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उद्योगपति राम प्रसाद गुड्डू यादव चेयरमैन धर्मा इंजीनियरिंग ग्रुप गुजरात, अतुल सिंह, जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह, राम कृपाल यादव, कमलकांत यादव, अर्पित यादव, उमाकांत सिंह, रमेश सिंह, रामपाल, संतोष सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, राजेश यादव सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलजा अस्थाना व सरन ने संयुक्त रूप से किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!