Jaunpur News: उच्च प्राथमिक विद्यालय देवराई का निरीक्षण करके डीएम ने दिया निर्देश

Jaunpur News
By -

Jaunpur News

Jaunpur News: जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवराई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कठिन शब्द लिखवाया। उन्होंने 16 बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई। जनपद स्तर पर आयोजित श्रुतलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी साक्षी गौतम को शाल, बुके और 501 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने एमडीएम के तहत दिए जा रहे भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि बच्चों को नियमित रुप से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि विद्यालय में समय से उपस्थित होकर बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उनमें बिस्कुट भी वितरित किया। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधरोपण कराये जाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार, तहसीलदार, प्रधानाध्यापक विकास सिंह, सहायक अध्यापक कमलेश पटेल, सहायक अध्यापिका मनोरमा शैलेंद्र पटेल, प्रशस्ति सिंह, सुनीता, चंदा, अनुदेशक ध्रुव कुमार, सतीश कुमार, पुष्पा, शिक्षामित्र विनय, रामजी, दिनेश पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!