Jaunpur News: जौनपुर में एनडीपीएस एक्ट के आरोपी अभियुक्त मुनीब राम उर्फ मुन्ना को एक माह के कठोर कारावास की सजा व 1500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
बता दें कि जौनपुर पुलिस द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के क्रम में बीते फरवरी को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय, द्वितीय द्वारा धारा-21/22 एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को सजा दी गई।
पुलिस के अनुसार थाना चंदवक पर पंजीकृत मु.अ.सं. 312/01 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट के आरोपी अभियुक्त मुनीब राम उर्फ मुन्ना पुत्र बंशीलाल निवासी गौरहट थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को धारा उपरोक्त में दोषसिद्ध करते हुए एक माह के कठोर कारावास की सजा व 1500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।