Jaunpur News: महाशिवरात्रि पर त्रिलोचन महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों का उमड़ा जनसैलाब

Jaunpur News
By -

Jaunpur News

Jalalpur News, Jaunpur News:

जलालपुर क्षेत्र के विकास खण्ड जलालपुर के अंतर्गत रेहटी ग्राम पंचायत में स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर पर दर्शनार्थियों का जनसैलाब उमड़ा। प्रशासन को भीड़ को काबू करने के लिए काफी मशक्कत के साथ पसीने बहाने पड़े। आपको बताते चलें कि त्रिलोचन महादेव ऐतिहासिक शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन शिव जी का दर्शन पूजन करने के लिए भक्तों का जन सैलाब हर वर्ष की भांति इस वर्ष सबसे ज्यादा रहा।

भक्तों की भीड़ को देखते हुए एडिशनल एसपी, सीओ केराकत, जलालपुर थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी के देख रेख में पूरा कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न हुआ। चिकित्सा प्रभारी जलालपुर की पूरी टीम भी पूरी मुस्तादी के साथ आए हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उसके लिए पूरी तरह से तत्पर दिखा।

यह भी पढ़ें... Jaunpur News: कल्याणपुर बाजार में नई पहल, हर महीने के चौथे शनिवार को बन्द रहेगा बाजार

वहीं झूला व मेला की भीड़ को श्री त्रिलोचन महादेव मंदिर समिति के मंदिर प्रबंधक मुरलीधर गिरी, मुख्य पुजारी सोनू गिरी, अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज सिंह ,सचिव ओमकार गिरी, सदस्य  माला सिंह, चंद्रभान सिंह, गुरु गोपाल सिंह, अशोक गिरी, रिंकू सिंह सहित तमाम लोगों ने आए हुए श्रद्धालुओं की मदद की जिससे पूरा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!